Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में 30 नवंबर से बारिश और बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर, 26 नवंबर हि.स.। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज इस महीने के अंत यानि 30 नवंबर से अगले तीन दिनाें तक जम्मू और कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने कहा कि 29 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और 30 नवंबर की शाम से ऊंचाई वाले इलाकों और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 1 और 2 दिसंबर को मौसम खराब रहने की संभावना है और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना भी है। इसके बाद 6 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।

इस बीच कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप जारी रहा और श्रीनगर और कोकरनाग को छोड़कर अन्य मौसम केंद्रों पर रात का तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा। गुलमर्ग और पहलगाम के पहाड़ी रिसॉर्ट सबसे ठंडे स्थान रहे। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शून्य से नीचे 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा, पहलगाम में रात का तापमान और गिर गया और सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को शून्य से नीचे 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ और पिछली रात दर्ज किए गए 4.0 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले यह 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस मौसम के दौरान जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के लिए यह सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

मंगलवार को काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के पिकनिक स्थल में सोमवार को दर्ज किए गए 2.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top