Haryana

यमुनानगर: बाइक सवार बदमशों ने  ज्वैलर्स दुकान पर की फायरिंग और लूट, घायल दुकानदार को लगी गोली

पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल मीडिया से बातचीत करते हुए

यमुनानगर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

यमुनानगर में ईएसआई अस्पताल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की रात एक ज्वैलर की दुकान में घुसकर फायरिंग करते हुए लूट को अंजाम दे दिया। बदमाशों की फायरिंग में दुकान संचालक के पेट में गोली लगी। जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में दाखिल किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचीं और जांच में जुटी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है।

सोमवार रात को ईएसआई अस्पताल के सामने रोशन लाल ज्वैलर्स एंड संस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। एक गोली संचालक शिव कुमार के पेट में लगी। जबकि वहीं पास में रेहड़ी लगाकर खड़ा सब्जी विक्रेता सत्यप्रकाश बाल-बाल बच गया। गोली उसे छूकर निकल गई। उसकी जर्सी में छेद हो गया है। दुकान से कुछ ज्वैलरी भी लूटी गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

छोटी लाइन निवासी 30 वर्षीय शिव कुमार व उसका भाई चेतन अपनी रोशन लाल एंड संस दुकान पर थे। करीब तीन-चार बाइक पर छह-सात बदमाश आए। आते ही पहले बदमाशों ने दुकान के बाहर ही तीन राउंड फायर किए। जबकि इन बदमाशों के दो-तीन साथी अंदर दुकान में घुस गए। अंदर घुसते ही उन्होंने दो-तीन राउंड फायर किए।

इस दौरान एक गोली शिव कुमार के पेट में लग गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। तुरंत घायल शिव कुमार को अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलने पर सेक्टर 17 थाना पुलिस सहित सीआइए की टीमें घटनास्थल पर पहुंची।

सीन आफ क्राइम की टीम ने भी पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिस समय बदमाशों ने फायरिंग की। वहीं पर रेहडी लगाने वाले सत्यप्रकाश बाल-बाल बच गए। हालांकि उनके पास सब्जी खरीद रहे अमन नाम के युवक की बाजू में छर्रे लगे।

सेक्टर 17 थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग हुई है। एक व्यक्ति को गोली लगी है। अभी जांच की जा रही है। जिसके बाद ही पता लग सकेगा कि क्या लूट हुई है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top