Madhya Pradesh

सोयाबीन की घटिया क्वालिटी खरीदने पर जारी किये नोटिस

जिला उपार्जन समिति द्वारा विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के सेंपल का निरीक्षण किया गया

मन्दसौर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप संचालक कृषि कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमति अदिति गर्ग के निदेर्शानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के सेंपल का निरीक्षण किया गया । जिन केन्द्रों पर नान एफएक्यू क्वालिटी की सोयाबीन फसल की खरीदी की गई, उन्हे नोटिस जारी किया । एफएक्यू क्वालिटी की खरीदी हेतु चैतावनी दी गई । साथ ही कृषक भाईयों से अपील की गई हैं कि वे केवल एफएक्यू क्वालिटी की सोयाबीन ही उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय हेतु लावें।

सोयाबीन 31 दिसम्बर तक की जावेगी खरीदी

कलेकटर श्रीमती अदिती गर्ग ने बताया कि सोयाबीन खरीदी हेतु पूणार्यु वेयर हाउस घसोई में खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र पर पंजीकृत किसानों के 31 दिसम्बर 2024 तक खरीदी होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित रूनिजा के पंजीकृत किसान से ही खरीदी की जावेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top