हिसार, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे दिवंगत बलराज सातरोड़ की छठी पुण्यतिथि लघु सचिवालय स्थित अंबेडकर पार्क में मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दिवंगत नेता बलराज सातरोड़ को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर उन्हें फूल चढ़ाए। एडवोकेट बजरंग इंदल, संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव व जितेंद्र मोटा ने कहा कि दिवंगत बलराज सातरोड़ हिसार जिले में पीड़ित दलित, पिछड़ों, महिलाओं और कर्मचारियों की आन- बान-शान थे। बलराज सातरोड़ की मौजूदगी से पीड़ित लोगों में न्याय की आस जाग उठती थी। प्रशासन भी बलराज सातरोड़ की दिलेरी और ईमानदारी का लोहा मानता था। इंदल ने कहा कि दिवंगत बलराज सातरोड़ सामाजिक व राजनिति के पुरोधा थे।
भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर ने कहा कि दिवंगत बलराज सातरोड़ का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनके दिखाए रास्तों पर चलकर ईमानदारी और निर्भीकता से सामाजिक व राजनीतिक मिशन मूवमैंट को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान कमलेश राय, एडवोकेट पूजा, विनोद, रजनीश पूनिया, पुरुषोत्तम, राजेश जनागल, अजीत चोपड़ा, सुशील आर्यनगर, जयवीर गोदारा, जगजीत जाट, जगदीश टंडन, शकुंतुला, आशा खिच्ची, अमित, कुलदीप, गौतम, जितेंद्र मोटा, मनीष तोंदवाल, प्रमोद व जगदीश बौद्ध सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर