BUSINESS

मुंबई समेत कई अन्‍य शहरों में सीएनजी की कीमत में दो रुपये का इजाफा, दिल्ली को फिलहाल राहत

सीएनजी स्टेशन का प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई सहित देश के कई अन्य शहरों में विधानसभा चुनाव खत्‍म होते ही महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। हालांकि, चुनावी राज्‍य दिल्ली में उपभोक्ताओं को फिलहाल इससे छूट दी गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

महानगर गैस लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में सीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। आईजीएल और एमजीएल ने सीएनजी की कीमत में इजाफा सरकार के 16 नवंबर से पुरानी गैस फील्ड से मिलने वाली सस्ती प्राकृतिक गैस की सप्लाई में 20 फीसदी की कटौती करने के बाद की है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी हुई है लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमतें 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। इससे पहले 2022 में आईजीएल ने दिल्ली सहित अन्‍य शहरों में सीएनजी की कीमतों में संशोधन किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top