Uttrakhand

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने निकाली धरोहर यात्रा

गुरुकुल कांगड़ी की धरोहर यात्रा

हरिद्वार, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में चल रहे विश्व धरोहर सप्ताह-2024 के छठे दिन आज धरोहर यात्रा का आयोजन मालवीय चौक से लेकर हर की पौड़ी तक किया गया। धरोहर यात्रा को मालवीय चौक से हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने ओम् की ध्वजा फहराकर रवाना किया। धरोहर यात्रा के समापन पर प्राचीन इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने हर की पैड़ी पर गंगा को लेकर नुक्कड़ नाटक भी किया।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि विश्व धरोहर सप्ताह का मनाया जाना अपने आप में अद्भुत है। इस प्रकार का प्रयास हरिद्वार में पहली बार किया गया है। गंगा की भी अपनी प्राचीन विरासत है और गंगा के संरक्षण के लिए केवल इतिहास विभाग को ही नहीं प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए।

धरोहर यात्रा के संयोजक डॉ. हिमांशु पंडित ने कहा कि भारत में ऐसे बहुत से स्थल है जो यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर की सूची में आते हैं, किंतु गंगा की इतनी विषद एवं महत्वपूर्ण विरासत होते हुए भी अब तक विश्व धरोहर सूची में स्थान नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इस सप्त दिवसीय विश्व धरोहर सप्ताह-2024 का समापन 25 नवंबर को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के आशीर्वाद के साथ होगा।

धरोहर यात्रा में प्रो. देवेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. दिलीप कुशवाहा, मनोज कुमार, डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ. रेखा सिंह, डॉ. प्राची, डॉ. दिव्यांशु, दीपक कुमार, पूजा, आंचल, चंचल, भानु प्रताप डंगवाल, सुनील, गुरुदयाल, विकाश, मानसी, रुद्राक्षी, शालिनी राय, अविराज, प्रियम, राहुल, अमन आराध्य, अशोक, मनोरंजन, मानव, मयंक, नितेश, गौरव सहित 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top