रायपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शनिवार काे बिलासपुर में आयोजित रिवर व्यू पर बने श्री रामसेतु मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव को स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 3.45 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया।
निशा यादव अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची छोटी किलीमंजारो पर्वत को फतह करना चाहती हैं। वे माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती हैं। उनके पिता रिक्शा-चालक हैं। मुख्यमंत्री को जब कुछ दिन पहले निशा की कमजोर आर्थिक स्थिति का पता चला तो उन्होंने निशा से फोन पर बात कर सरकार की ओर से उन्हें सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और स्वेच्छानुदान से राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी। निशा ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री साय ने निशा यादव को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल