जयपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी के बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की बैठक के बाद शनिवार को शिक्षा मंत्री के विशेष अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उदयपुर की बैठक ली।
शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार बैठक में पाठ्यक्रम समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इसके लिए आवश्यक तैयारियां के निर्देश दिए गए।
शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक की पाठ्य पुस्तकों का निर्धारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा किया जाता है, क्योंकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाठ्यक्रम समीक्षा के लिए राज्य स्तर पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति की बैठक शीघ्र ही होनी है, जिसमें पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। ऐसे में यदि समिति सिफारिश करती है तो कक्षा 1 से आठवीं तक की पाठ्य पुस्तकों में भी संशोधन संभव है। मंत्री के निर्देश पर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में पाठ्य पुस्तकों की छपाई में विलंब ना हो और सत्र के प्रारंभ में ही विद्यार्थियों को निर्धारित पाठ्य पुस्तक उपलब्ध हो सके।
—————
(Udaipur Kiran)