जबलपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । 22 साल पहले 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हुई वीभत्स और संवेदनशील घटना पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रदर्शन सिविक सेंटर स्थित समदड़िया सिनेमा हॉल में शनिवार काे किया गया। भाजपा लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ फिल्म देखी।
फिल्म देखने के पश्चात सांसद आशीष दुबे ने कहा कि राजनीतिक तुष्टीकरण के चलते देश के इतिहास और कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दबा दिया गया। गोधरा कांड भी उन्हीं में से एक है। इस फिल्म के माध्यम से सत्य को सामने लाने का प्रयास किया गया है। लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए। सांसद दुबे ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का मध्यप्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का जनमानस के अनुरूप निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब तक गोधरा घटना की सच्चाई को दबाकर कार सेवकों के बलिदान को गलत रूप में पेश कर देश दुनिया में हमारे लोकतंत्र को अपमानित करने का कार्य किया गया था। इस फिल्म के माध्यम से घटना की सच्चाई जनता के सामने प्रस्तुत की गई जिसके लिए मूवी के निर्माता-निर्देशक भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि,भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू,विधायक अजय विश्नोई,अभिलाष पांडे,संतोष बरकड़े,महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,निगम अध्यक्ष रिकुंज विज़,पूर्व विधायक अंचल सोनकर,सहित वरिष्ठ पार्टीजन उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक