HimachalPradesh

महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की हुई जीत: जयराम ठाकुर

Jairam

शिमला, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की जीत हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा कि दोनों राज्यों की जनता ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है जबकि महाराष्ट्र की देवतुल्य जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए महायुति को सत्ता की चाबी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से भाजपा-महायुति ने महाराष्ट्र के समग्र विकास एवं जनता की आकांक्षाओं को प्राथमिकता से पूरा करने हेतु अहम भूमिका निभाई है और अब फिर से सत्ता में आकर अपने विकासरथ को आगे बढ़ाएगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार इसी रफ्तार के साथ महाराष्ट्र को उन्नति के पथ पर शीर्ष तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता ने सिर्फ़ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है उससे ये स्पष्ट हो गया है कि जनता अब कांग्रेस पार्टी की जात-पात, क्षेत्रवाद और खटाखट झूठी गारंटियों पर विश्वास न कर केवल विकास के साथ आगे बढ़ना चाहती है। हरियाणा की तरह महाराष्ट्र की जनता ने भी कांग्रेस की झूठी गारंटियों को न मानते हुए केवल डबल इंजन की सरकार को ही प्राथमिकता दी है ताकि विकास निरंतर होता रहे।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र प्रचार के दौरान ही जनता के जोश और समर्थन से तय हो गया था कि जनता केंद्र सरकार के साथ चलना चाह रही है। आज कांग्रेस महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी रह गई है। कांग्रेस नेता हार पर मंथन के बजाय झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आना चाहती है लेकिन राजस्थान, छतीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा में जिस प्रकार इनकी गारंटियों की हवा निकल गई उसी प्रकार आज महाराष्ट्र और झारखंड में भी कांग्रेस खात्मे की कगार पर आ खड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल मॉडल की बात करने वाले इनके राष्ट्रीय नेताओं को अब समझ लेना चाहिये कि जब आप चुनाव से पूर्व किए वायदे पूरे नहीं करेंगे और ऐसी झूठी गारंटियां ही देते रहेंगे तो कांग्रेस पार्टी का इससे भी बुरा हाल आने वाले दिनों में होने वाला है। देश की जनता केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दी हुई गारंटी पर भरोसा करती है और उनके नेतृत्व में ही आगे बढ़ना चाहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top