Uttrakhand

पुलिस जवानों को मिलेगा नया घर, एसएसपी ने भूमि पूजन कर आवास निर्माण की रखी नींव 

भूमि पूजन करते एसएसपी

हरिद्वार, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना बहादराबाद परिसर में पुलिस जवानों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने भूमि पूजन किया। एसएसपी ने थाना परिसर में पुलिस आवास के लिए चयनित स्थल पर 2बीएचके फ्लैटों के निर्माण कार्य की नींव रखी।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि इस निर्माण कार्य में कुल 12 फ्लैट बनेंगे, जो पुलिस जवानों और उनके परिवारों की रहने की सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे। इन फ्लैटों की कुल लागत 4 करोड़ 36 लाख रुपये होगी और निर्माण कार्य की समय सीमा 1 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस अवसर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, प्रभारी सीओ सिटी राकेश रावत, थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौर और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top