CRIME

चोरी की गाड़ी नेपाल-दिल्ली में बेचने वाले अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना गोमतीनगर क्षेत्र में शनिवार को वाहन चोरी गैंग के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किए गए हैं। चार पहिया वाहन व चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण और अन्य चीजें बरामद की हैं। चोरी के वाहन को दिल्ली, बिहार और नेपाल में ले जाकर औने-पौने दाम पर बेच देते हैं। इन पर कई राज्यों के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सर्विलांस, क्राइम ब्रांच टीम ने अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को सहारा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त में कानपुर नगर के पनकी निवासी आदित्य सिंह, विपलव दिवाकर, बिहार के छपरा निवासी राजू यादव, अमित सिंह और प्रयागराज के हरिसेनगंज निवासी विपिन केसरवानी है। इनके पास चार कारें बरामद हुई हैं।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त दुबई से ऑनलाइन गाड़ी की रिप्रोग्रामिंग मशीन, जैमर, इलेक्ट्रानिक चाभी और अन्य उपकरण खरीदते हैं। फिर संगठित होकर विभिन्न राज्यों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों की नम्बर प्लेट चुराते हैं। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ऑन लाइन मंगायी हुई मशीन रिप्रोग्रामिंग कर नई चाबी बनाकर गाड़ी को अनलॉक करके वहां से चोरी कर लेते हैं। इसके बाद दूसरे प्रदेशों में चोरी की गाड़ी से फर्जी नम्बर प्लेट निकालकर, असली नम्बर प्लेट लगाकर गाड़ी को औने-पौने दाम पर दिल्ली, बिहार राज्यों एवं नेपाल देश में बेचकर आपस में पैसों को बांट लेते थे। शेष पैसे से पुनः चोरी करने वाला सामान मंगवा लेते थे। इन सभी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में मुकदमा दर्ज है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top