Uttrakhand

फोटो युक्त पहचान पत्र पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक 

गोपेश्वर में फोटो युक्त पहचान पर को लेकर बैठक करते हुए।

गोपेश्वर, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली विवेक प्रकाश ने शनिवार को फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का एक जनवरी 2025 की तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने बताया कि एक जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पुनरीक्षण की अवधि में 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्राप्त प्रारूप छह, सात और आठ का सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से 24 दिसम्बर तक नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। निर्वाचक नामावली का छह जनवरी 2025 को अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने के लिए प्रत्येक दल की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए बीएलए नियुक्त करना आवश्यक है उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से जनपद के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर शीघ्र बीएलए नियुक्त करके सूची जिला निर्वाचन कार्यालय चमोली को उपलब्ध कराने को कहा है। इस दौरान भाजपा के अमित कुमार, कांग्रेस के आनंद सिंह पंवार, आप के अनूप रावत सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सती मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top