-आगामी पर्यटन सत्र और विंटर कार्निवाल के लिये प्रभावी यातायात प्रबंधन योजना पर जोर
नैनीताल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए थाना प्रभारियों को जनता में जागरूकता फैलाने और अधिक अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिये। साथ ही शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध शस्त्रों पर सख्त कार्रवाई और फायरिंग की घटनाओं को रोकने के उपाय करने पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की। इस दौरान अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। साथ ही ‘ड्रग फ्री देवभूमि मिशन’ को सफल बनाने के लिए नशे के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने गृह भेदन के मामलों का शीघ्र अनावरण और महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के मामलों में गंभीरता से जांच सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जुआ अधिनियम के अंतर्गत सट्टे और जुए के अड्डों पर छापेमारी करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने आगामी विंटर कार्निवाल और क्रिसमस-नववर्ष पर शीतकालीन पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रभावी यातायात प्रबंधन की योजना तैयार करने को कहा।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत अधिक चालानी कार्यवाही करने और तुलनात्मक आंकड़ों को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा। गोष्ठी में लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम के अंतर्गत आदतन और पेशेवर अपराधियों पर कार्रवाई और पुलिस कर्मियों को बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
गोष्ठी में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र,एसपी अपराध एवं यातायात हरबंस सिंह,सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ नैनीताल प्रमोद कुमार साह, सीओ भवाली सुमित पांडे और प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा सहित सभी थाना व शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी