HimachalPradesh

विक्रमादित्य सिंह को नहीं मिली सुक्खू सरकार के दो साल के जश्न की जानकारी

Vikramaditya Singh

शिमला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को दो साल पूरे करने जा रही है। इस उपलक्ष्य पर राज्य सरकार बिलासपुर में जश्न मनाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अधिकारियों की बैठक भी ले चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समारोह की तैयारियों के निर्देश भी दे दिए हैं।

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सुक्खू सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को इस आयोजन की जानकारी तक नहीं है। उनका कहना है कि इसके बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है और इसे लेकर उनसे अभी तक कोई भी बातचीत नहीं हुई है। केवल मीडिया से ही उन्हें अभी तक इस आयोजन की मिली है।

विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न तो मनाया जाएगा और जो उनकी ओर से सहयोग होगा वह उसे पूरा करेंगे। लेकिन आधिकारिक रूप से इसमें किस तरह से कार्यक्रम होने हैं और क्या होना है, इसको लेकर उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई है।

विक्रमादित्य का जेपी नड्डा पर निशाना

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य सरकार पर लगाये गए आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे तथ्यहीन बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं वह साबित करें और प्रदेश की जनता को बताएं कि कहां पर भ्रष्टाचार हुआ है । उन्होंने कहा कि सूक्खु सरकार में अभी तक न मुख्यमंत्री और न ही मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा पाए है। यदि उनके पास कोई सबूत है तो वो प्रदेश के लोगों के सामने रखे। उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

एचपीटीडीसी के 18 होटलों को बंद करने पर ली जाएगी कानूनी राय

विक्रमादित्य सिंह ने हाईकोर्ट द्वारा एचपीटीडीसी के घाटे में चल रहे 18 होटल को बंद करने के आदेशों पर कहा कि इसे लेकर कानूनी राय ली जाएगी और इसे सुप्रीम कोर्ट या डबल बेंच में ले जाने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 40 फीसदी ऑक्युपेंसी के तहत इन होटल को बंद किया गया है, जबकि इसमें और भी एक्टिविटीज होती हैं। इस पूरे मसले पर कानूनी राय ली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top