भोपाल, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में गुरुवार काे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति, प्रदेश कार्यकारिणी, स्थायी आमंत्रित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठकें दो पारियों में संपन्न हुई। उक्त बैठकों में बूथ, मण्डल, सेक्टर, ब्लाक से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए चर्चा कर गहन मंथन हुआ।
बैठक में प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किये जाने, वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन के बाद मोहल्ला कांग्रेस कमेटी, जिसमें प्रत्येक बूथ में 30 से 40 घरों को शामिल किये जाने पर चर्चा हुई, जिसमें मोहल्ला कांग्रेस कमेटी के सदस्य बूथ कमेटी के सदस्य होंगे। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किये जाने पर चर्चा के साथ ग्राम पंचायत के सदस्य थी बूथ कमेटी के सदस्य होंगे। बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के कार्यकाल की अविध तथा पीसीसी एवं एआईसीसी डेलीगेट्स के रिक्त स्थानों की पूर्ति पर चर्चा हुई।
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्रदेश कांगेस प्रतिनिधियों का अधिवेशन माह 20 फरवरी से 20 मार्च 2025 के मध्य किये जाने पर चर्चा। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों का अलग-अलग स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ उनके दायित्वों का निर्धारण एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा हुई। कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, समिति के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और अशोक सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवगण सह प्रभारी संजय दत्त, रणविजय सिंह, नीलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, भूपेंद्र मरावी, मनोज चौहान, मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता योगेश यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे आदि बैठक में उपस्थित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे