धमतरी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गकोचिया और स्वयं के मिक्स किस्म का पुराना धान बेचने वाले एक किसान को पकड़कर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। पकड़ाने के बाद उपार्जन केन्द्र तरसींवा में गठित निगरानी समिति के सदस्यों ने 90.80 क्विंटल धान जब्त कर कार्रवाई की है।
जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर प्रशासन की टीम द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही है। इस कड़ी में 21 नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तरसींवा के उपार्जन केंद्र तरसींवा में गठित निगरानी समिति से प्राप्त सूचना के आधार पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान धान उपार्जन केन्द्र तरसींवा में किसान गोपीचंद साहू द्वारा लाए गए धान का परीक्षण किया गया, जिसमें मिक्स किस्म का पुराना धान लाना पाया गया। मौके पर उपस्थित पंचों के समक्ष जांच में किसान गोपीचंद ने अपने स्वैच्छिक कथन में बताया कि उनका ग्राम रांवा में कुल छह खसरों में 1.75 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसका पंजीयन उपार्जन केन्द्र तरसींवा में किया गया है। उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों द्वारा किसान के सभी खसरों का मुआयना किया गया, जिसमें सिर्फ एक खसरे (984/1) रकबा 0.73 हेक्टेयर पर ही धान की कटाई एवं मिंजाई होना पाया गया तथा शेष खसरों पर खेत में धान होना पाया गया। इस तरह कृषक के खसरा क्रमांक 984/1 रकबा 0.73 हेक्टेयर में धान बेचने की पात्रता 38.32 क्विंटल की है। चूंकि 21 नवंबर को जारी टोकन में 90.80 क्विंटल धान का विक्रय किया जाना था।
खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने बताया कि किसान गोपीचंद द्वारा ग्राम रांवा के धान कोचिया देवेन्द्र कुमार के साथ मिलीभगत कर शेष धान की मात्रा 52.48 क्विंटल (मिक्स किस्म का पुराना धान) को उपार्जन केन्द्र में लाकर खपाने की कोशिश की गई। इस प्रकार धान कोचिया के धान को किसान गोपीचंद साहू द्वारा अपने टोकन में फर्जी तरीके से बिक्री करते पाए जाने पर बिक्री के लिए लाए गए 90.80 क्विंटल धान को उपार्जन केन्द्र तरसींवा में गठित निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में खाद्य विभाग एवं उपार्जन केन्द्र तरसींवा में गठित निगरानी समिति के सदस्य बसंती नेताम, चंद्रकला साहू, विकास कुमार साहू, तोषी भूआर्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा