कठुआ 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिछले 20 दिनों से लंबित मांगों को लेकर नगर परिषद कठुआ के अस्थाई सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे, जिसके चलते पूरे शहर में गंदगी का आलम था और महामारी का भी खतरा बना हुआ था। वहीं जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी के आश्वासन पर आज सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल स्थगित की और काम पर लौटे।
सफाई कर्मचारी प्रधान कठुआ ने बताया कि बीते बुधवार को उनका एक शिष्टमंडल उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी से जम्मू में मिला। जिसके बाद उन्होंने लोकल बॉडी डायरेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उनसे बातचीत की। और उन्होंने एक से डेढ़ महीने का समय मांगा है। इसके बाद उनकी लंबित पड़ी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की अस्थाई कर्मचारियों की फाइलों को जल्द पूरा किया जाए। इसी प्रकार एसआरओ-43 के तहत जो मामले लंबित हैं, उनकी फाइलें भी मुख्यमंत्री के पास पहुंच चुकी हैं। इन सब बातों के मद्ेनजर उन्हें आश्वासन दिया गया। जिसके बाद आज हड़ताल स्थगित की गई है और सभी सफाई कर्मचारी वापस कम पर लौटे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया