नाहन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान शिलाई में जन समस्याएं सुनीं। क्षेत्रवासियों ने मंत्री से मिलकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत परेशानियां भी साझा कीं।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने अपने क्षेत्र से संबंधित माँगें भी मंत्री के समक्ष रखीं। हर्षवर्धन चौहान ने मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का समाधान किया और शेष मुद्दों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
मंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के निर्माण कार्य के दौरान प्राकृतिक जल स्रोतों, सिंचाई और पेयजल योजनाओं को हुए नुकसान की शीघ्र मरम्मत के आदेश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के दौरान शेष बची कटिंग और अंडर कटिंग को जल्द ठीक करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने बची हुई परियोजनाओं की नियमित निगरानी पर जोर दिया, ताकि क्षेत्रवासियों को भविष्य में किसी असुविधा का सामना
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर