जोधपुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जोधपुर में दौरा जारी है। वे शुक्रवार को भी जोधपुर दौरे पर रहेंगे। उन्होंने गुरुवार को जोधपुर में हैण्डीक्राफ्ट उद्योग को देखा और कला कृतियों को देखकर काफी अभिभूत हुए। वे हैण्डीक्राफ्ट कारोबारी निर्मल भंडारी के यहां पर पहुंचे। भारी पुलिस जाब्ते के साथ पूर्व राष्ट्रपति कोविंद वहां पहुंचे। इसके बाद वे उम्मेद भवन पैलेस में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। वे शाम को बालसमंद लेक पैलेस जाएंगे। बाद में मेहरानगढ़ दुर्ग में भी कार्यक्रम में शरीक होंगे।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह हैण्डीक्राफ्ट कारोबारी निर्मल भंडारी के शो रूम पर पहुंचे, जहां पर हैण्डीक्राफ्ट की कलाकृतियों भगवान गणेश और अन्य देवताओं की प्रतिमाओं को देख कर सराहा और अभिभूत हुए। पूर्व राष्ट्रपति राजस्थान की कला संस्कृति से काफी प्रभावित हुए। कारोबारी निर्मल भंडारी ने उन्हें हैण्डीक्राफ्ट उद्योग एवं एक्सपोर्ट के बारे जानकारी साझा की। विश्व स्तर पर जोधपुरी हैण्डीक्राफ्ट के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। वे शुक्रवार अपरान्ह बाद नई दिल्ली के रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश