अशोकनगर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । क्षेत्रिय विधायक हरिबाबू राय ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो गांव से रोटी बांधकर शहर आते हैं, ऐसे गरीब लोगों के चालान पुलिस काटती है, जबकि बड़े लोगों पर इस तरह की कार्रवाई नहीं करती।
बुधवार को विधायक हरिबाबू राय ग्रामीणों की शिकायत पर यातायात प्रभारी के समक्ष पहुंचे और उन्होंने पुलिस को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि जो गरीब लोग गांव से रोटी बांध कर शहर आता है उनके वाहनों के चालान काटे जाते हैं, जबकि बड़े लोग धड़ल्ले से यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए निकल जाते हैं, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो वे धरने पर बैठेंगे।
विधायक हरिबाबू राय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सत्ता के नेताओं के दबाव में काम करती है, हवाला देते हुए कहा कि पिछले दिनों महिला यातायात प्रभारी के साथ नेतागिरी कर अभद्रता की गई थी, उन लोगों के विरुद्ध न तो चालान काटने और न कोई कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाई पाई थी पुलिस। इस तरह का भेदभाव वे क्षेत्र में कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर गरीब लोगों को पुलिस द्वारा परेशान किया गया तो वे पुलिस के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करने में नहीं चूकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार