हावड़ा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने 18 नवंबर 2024 से एक व्यापक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध हथियारों की बरामदगी, नकली कॉल सेंटर्स पर कार्रवाई, अवैध देशी शराब के जखीरे को पकड़ना और जुए तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाना था। इस विशेष अभियान के दौरान हावड़ा पुलिस ने कई बड़ी कामयाबियां हासिल कीं।
——
क्या-क्या बरामद हुआ?
हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न थानों और डीडी हावड़ा थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान निम्नलिखित चीजें बरामद की गईं :
1. कुल 38,280 रुपये नकद।
2. चार अवैध आग्नेयास्त्र, छह गोलियां और पांच व्यक्तियों को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
3. एक फर्जी कॉल सेंटर से नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और वहां से 22 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, और एक जियो फाइबर राउटर बरामद किया गया।
4. नकली कॉल सेंटर से 10 हजार 810 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
5. 248 बोतलें देशी शराब और 160 लीटर अवैध देशी शराब का जखीरा भी पकड़ा गया।
——-
कितने लोगों को पकड़ा गया?
अभियान के दौरान 421 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया। इसके अलावा :
30 लोगों को विशेष मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया।
75 लोगों को गैर-जमानती वारंट के तहत पकड़ा गया।
——-
कमिश्नर ने क्या कहा?
पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि यह विशेष अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया गया। इस दौरान अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। नकली कॉल सेंटर्स और अवैध हथियारों की बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हावड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की विशेष छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर