Uttrakhand

भाजपा काे करनी व कथनी का सबक सिखाएंगे केदार बाबा : यशपाल शर्मा

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

– कंट्रोल रूम से कार्यकर्ताओं से वार्ता कर जानी मतदान केंद्रों की स्थिति

देहरादून, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता व प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य कांग्रेस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां उन्होंने दूरभाष पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वार्ता की और स्थिति का जायजा लिया।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकाराें से वार्ता के दाैरान कहा कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता सजग हैं और भारतीय जनता पार्टी की मंशा से भली-भांति परिचित हैं। ऐसे में सभी केंद्रों पर मुस्तैदी के साथ कार्यकर्ता पैनी निगाह बनाए हुए हैं। सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और जनता में भी खासा उत्साह है।

आर्य ने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने एकजुटता के साथ और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में प्रतिभाग किया, जिसका प्रतिफल आने वाली 23 तारीख को देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या, चित्रकूट और बद्रीनाथ के बाद अब केदारनाथ में भी हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी का भंडाफोड़ होगा और केदार बाबा उनकी करनी व कथनी का सबक सिखाएंगे।

इस माैके पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा जान चुकी है कि केदारनाथ क्षेत्र में उसका सुपड़ा साफ होने वाला है। उन्हाेंने दावा करते हुए कहा कि केदारनाथ क्षेत्र की जनता इस बार अहंकारी भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है और केदारनाथ में जीत ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top