Uttrakhand

तहसील दिवस में 77 शिकायतों में  एक का मौके पर निस्तारण 

भगवानपुर तहसील में तहसील दिवस

हरिद्वार, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को भगवानपुर में आयोजित तहसील दिवस में 77 शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शेष समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पिछले तहसील दिवस की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर लोगों की ओर से जमीन की पैमाइश,जल निगम,जलभराव,चकरोड और चकबन्दी समेत 77 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से मौके पर मात्र एक शिकायत का ही समाधान हो पाया।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लेबर कमिश्नर और मुख्य शिक्षा अधिकारी नदारद रहे। उनकी अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराज की जताई।

जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकांश शिकायतें चकबंदी विभाग,जल जीवन मिशन,जल भराव, आपसी झगड़ों की आई है। चकबंदी विभाग के अधिकारी को सप्ताह में एक दिन भगवानपुर तहसील में रहकर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल,एडीएम प्यारेलाल शाह,परियोजना निदेशक केएन तिवारी,भगवानपुर विधायक ममता राकेश,एसपी देहात एसके सिंह,तहसीलदार दयाराम,खंड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, गौरव सिंह,पंचायती राज से बाल स्वरूप,स्वास्थ्य विभाग से अभिमन्यु ठाकुर,शिक्षा विभाग से अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top