Uttar Pradesh

गंगा पार शिवमहापुराण कथा में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु,अफसरों ने किया निरीक्षण

कथा स्थल पर स्वच्छता अभियान में शामिल सीआरपीएफ के जवान: फोटो बच्चा गुप्ता
कथा स्थल पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अफसर: फोटो बच्चा गुप्ता

—22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी भी कथा श्रवण करेंगे,डोमरी संत सतुआ बाबा आश्रम से गंगा घाट तक चला स्वच्छता अभियान

वाराणसी,19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गंगा उस पार स्थित रेती में शिव महापुराण कथा की शुरूआत बुधवार (20 नवम्बर)से होगी। डोमरी स्थित संत सतुआ बाबा आश्रम परिसर में कथा सुनने के लिए दूर दराज के जिलों के श्रद्धालु मंगलवार शाम से ही पहुंचने लगे है। इस कथा में पांच लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। सतुआ बाबा आश्रम में 20 से 26 नवंबर तक कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे।

आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर संतोष दास के साथ पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। अफसरों ने लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खाका भी खींचा। कथा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर आश्रम में बन रहे हेलीपैड को भी देखा। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। 22 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कथा में शामिल हो सकते है।

—आश्रम से गंगा घाट तक स्वच्छता अभियान चला,सीआरपीएफ के जवानों ने भी की भागीदारी

डोमरी स्थित संत सतुआ बाबा आश्रम परिसर में बुधवार से बृहद शिव कथा की शुरूआत होगी। इसको लेकर आश्रम से गंगा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें सीआरपीएफ के 95 बटालियन के कमान्डेंट बालापुरकार जवानों और अफसरों के साथ शामिल हुए। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए दुकानदारों और लोगों से गन्दगी न फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखें, जिससे पतित पावनी मां गंगा सभी का कल्याण करें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top