Uttar Pradesh

आगामी पांच दिनों तक आसमान में हल्की धुंध के आसार

कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय की फाइल फोंटो

कानपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । आगामी पांच दिनों में सुबह के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा (हल्की धुंध) दिखाई देने के आसार हैं। हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने दी।

डॉ. पांडेय ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सापेक्षिक आर्द्रता की बात की जाए तो अधिकतम 96 प्रतिशत और न्यूनतम 58 प्रतिशत रहा। हवा की औसत गति 2.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा उत्तर पश्चिम थी।

देश भर में मौसम प्रणाली

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि कोमोरिन क्षेत्र और उसके पड़ोसी इलाकों में एक चक्रवाती प्रणाली सक्रिय है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी बांग्लादेश पर है। समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 19 नॉट तक क्रम की जेट स्ट्रीम बीन्स उत्तर पश्चिम भारत में प्रचलित है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top