RAJASTHAN

बड़ी तालाब और बड़ा मदार संरक्षण प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बड़ी तालाब और बड़ा मदार संरक्षण प्रस्तावों को मिली मंजूरी

उदयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । झील विकास समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के मिनी सभागार में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी तालाब और बड़ा मदार तालाब के संरक्षण एवं विकास को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

नगर निगम आयुक्त और समिति के सदस्य सचिव रामप्रकाश ने बताया कि झील विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर प्रस्ताव तैयार किए गए थे। समिति ने सर्वसम्मति से इन प्रस्तावों को मंजूरी दी और इन्हें झील विकास प्राधिकरण को भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर पोसवाल ने अन्य जलाशयों के संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने लखावली, छोटा मदार, गोवर्धन सागर, जोगी तालाब, डाया और सोम कागदर तालाबों के संरक्षण और विकास के लिए नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top