HimachalPradesh

डॉ. यशवंत सिंह परमार महाविद्यालय में दो दिवसीय मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन

नाहन, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आज से दो दिवसीय मेगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों की जिम्मेदारी बढ़ाना है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि पहले दिन के अभियान में रोवर्स-रेंजर्स के अधिकारी प्रो. सुदेश और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लक्षिता के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी शैक्षणिक सदस्य और विद्यार्थी मिलकर कक्षा कक्षों की सफाई में जुटे।

स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने वेस्ट से बेस्ट की थीम पर काम करते हुए कार्डबोर्ड से डस्टबिन तैयार किए और उन्हें कक्षाओं में स्थापित किया। साथ ही उन्होंने पर्यावरण और स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक स्लोगन भी लिखे, जिससे छात्रों में जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के उत्साह और योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुनर्चक्रण की उपयोगिता को समझाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top