HimachalPradesh

 अंतर महाविद्यालयीय महिला खो-खो स्पर्धा, नाहन को मेजबानी का मौका

नाहन, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की संयुक्त रूप से अंतर महाविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता 25 से 27 नवंबर तक ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन द्वारा किया जा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संदीप शर्मा और आयोजन सचिव नरेंद्र सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल यह प्रतियोगिता नाहन में आयोजित हो रही है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 नवंबर को नाहन के विधायक अजय सोलंकी करेंगे, जबकि समापन समारोह 27 नवंबर को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में होगा।

प्रतियोगिता में प्रदेशभर की महिला खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी, और यह आयोजन खेल के प्रति क्षेत्रीय उत्साह और सहयोग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top