Jammu & Kashmir

फारूक को जम्मू की जनता से माफी मांगनी चाहिए: सत शर्मा

फारूक को जम्मू की जनता से माफी मांगनी चाहिए: सत शर्मा

जम्मू, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पूरी तरह से तैयार होकर जनता के सामने आने की सलाह देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा पर झूठे आरोप लगाकर जम्मू की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें अपने कृत्य के लिए जम्मू की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

शर्मा जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में पुंछ से आए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला का हाल ही में लगाया गया आरोप कि भाजपा को जम्मू की चिंता नहीं है पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि राजनीति में होने का मतलब यह नहीं है कि तथ्यों को जाने बिना कोई कुछ भी बोल सकता है। झूठे बयान और आरोप लगाना स्वस्थ राजनीति की निशानी नहीं है और इससे ऐसे नेताओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है जो इस तरह की हरकतें करते हैं।

सत शर्मा ने याद दिलाया कि जम्मू के लिए वास्तविक चिंता करने में भाजपा ही सबसे आगे रही है जबकि नेशनल कांफ्रेंस ने 50 के दशक से ही जम्मू और यहां के लोगों के साथ भेदभाव किया है। सत ने कहा कि जम्मू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में पर्याप्त हिस्सा मिला है वहीं कश्मीर के साथ भी समान व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में जम्मू के साथ भेदभाव समाप्त हो गया है।

सत ने कहा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पता होना चाहिए कि भाजपा सरकार के दौरान जम्मू को एम्स, केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम, रिंग रोड, स्मार्ट सिटी और रोपवे परियोजनाएं मिलीं। इसके अलावा जम्मू रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, जम्मू हवाई अड्डे का उन्नयन आदि हुआ। पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को केवल इसलिए नागरिकता के अधिकार से वंचित कर दिया गया क्योंकि वे जम्मू में बस गए थे और केवल भाजपा ने ही उनकी पुकार सुनी और उन्हें देश के अन्य नागरिकों के समान सभी अधिकार प्रदान किए। जम्मू के वाल्मीकि और गोरखाओं को भी भाजपा से न्याय मिला और वे आज सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता तक पहुंचने और भाजपा के खिलाफ भ्रामक अभियान के लिए डॉ. फारूक अब्दुल्ला को बेनकाब करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top