Jammu & Kashmir

जम्मू को क्यों पड़ी आर्टिफिशियल बारिश की जरूरत

जम्मू,, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू शहर में निर्माण कार्यों के चलते और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लगातार जलाई जा रही पराली के चलते प्रदूशन का सत्र काफी बढ़ गया है। जबकि वाहनों के जाम आदि के कारण भी शहर में प्रदूशन का सत्र लगातार बढ़ रहा है। अगर समय पर बारिष होती तो प्रदूशन का सत्र गिर सकता था लेकिन बारिश न होने के कारण अब नगर निगम जम्मू ने स्वयं ही इसके बढ़े हुए लेवल का कम करने के लिए और शहर के लोगों को प्रदूशन से राहत दिलाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कर रहा है। ताकि लोगों को प्रदूशन से अधिक दिक्कत न हो। आपकों बता दें कि इन दिनों एक तरफ यहां की राजधानी पराली के धूएं से परेशान है तो वहीं, जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी पंजाब में जलाई जाने वाली पराली से एयर क्वालिटी इंडैक्स 301 के करीब पहुंच गया है जबकि अभी जम्मू में एयर क्वालिटी इंडैक्स इतना खराब नहीं हुआ। ऐसे में नगर निगम जम्मू मे पहले ही आर्टिफिशियल बारिश करके इसे और कम करने का प्रयास किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top