Bihar

हलहलिया पैक्स अध्यक्ष चुनाव में मां बेटा आमने सामने, मां के खिलाफ बेटा ने किया नामांकन

अररिया फोटो:पैक्स चुनाव में मां बेटा आमने सामने

अररिया, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के फारबिसगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है।नामांकन को लेकर लव लश्कर के साथ समर्थकों के संग उम्मीदवार प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर रहे हैं।नामांकन का आज तीसरा और अंतिम दिन था।जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय में भारी भीड़ रही।जहां उम्मीदवार अपने प्रस्तावक के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास नॉमिनेशन फाइल करने व्यस्त दिखे।वहीं समर्थक बाहर में खड़े होकर अपने उम्मीदवार के नामांकन देकर बाहर आने पर हौसला अफजाई करते नजर आए।

नामांकन के दौरान सबसे रोचक मामला सामने आया हलहलिया पैक्स को लेकर।जहां मां के खिलाफ उसके पुत्र ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया।अर्थात मां प्रेरणा देवी पति – सुरेन प्रसाद मंडल के खिलाफ उसके पुत्र पीयूष प्रिय पिता – सुरेन प्रसाद मंडल ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।मां बेटा दोनों अपने अलग अलग समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के समक्ष दाखिल किया।दाखिल किए नामांकन पर्चे में मां प्रेरणा देवी जहां अपने को शिक्षा में इंटर पास दिखाई है।वहीं उसके पुत्र पीयूष प्रिय स्नातक कला अर्थात बीए पास दिखाया है। मां बेटे के नामांकन दिए जाने को लेकर कई तरह के कयास लगते दिखे।हालांकि पूर्व में पैक्स अध्यक्ष कोई अन्य था। मां बेटे के नामांकन दिए जाने से फिलहाल मतदाता भी पशोपेश में है और इनको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top