Sports

यूएसपीएल सीजन 3: शुभम रंजने होंगे मैरीलैंड मेवरिक्स के कप्तान 

मैरीलैंड मावेरिक्स के कप्तान शुभम रंजने और उप कप्तान नोश

फ्लोरिडा, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में शुरू हो रहे यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) सीज़न 3 के लिए शुभम रंजने मैरीलैंड मेवरिक्स टीम के कप्तान होंगे, जबकि नोस्टुश केनजिगे (नोश) उनके डिप्टी होंगे। मेवरिक्स की टीम अपना पहला मैच अटलांटा ब्लैककैप्स के खिलाफ 22 नवंबर को खेलेगी।

22 नवंबर से शुरू रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच कैरोलिना ईगल्स और कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स के बीच खेला जाना है, जबकि इसी दिन दूसरा मैच मैरीलैंड मेवरिक्स और अटलांटा ब्लैककैप्स के बीच देखने को मिलेगा।

मैरीलैंड मेवरिक्स ने पुणे में जन्मे 30 वर्षीय शुभम रंजने को अपनी टीम की कमान सौंपी है। इस बारे में शुभम ने कहा, किसी भी टीम का नेतृत्व करना हमेशा ही बड़ी बात होती है और यह मेरे लिए भी गर्व का विषय है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के एक समूह का नेतृत्व करना, खेलों के लिए रणनीति बनाना और अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसके लिए पूरी तरह से आश्वस्त हूं।

34 टी20 खेल चुके शुभम ने आगे कहा, टीम का नेतृत्व करना अपने आप में बड़ी बात है, ऐसे में खुद की प्रतिभा को दिखाने के साथ ही बाकी साथियों का शत प्रतिशत निकालना और टीम को सफल बनाना भी आपकी ही जिम्मेदारी होती है। फिलहाल टीम पूरी तरह से तैयार है और हमारी निगाह सिर्फ ट्रॉफी पर है।

उन्होंने आगे कहा, जिस तरह से वैश्विक स्तर पर यूएसपीएल की लोकप्रियता बढ़ रही है उसमें प्रशंसकों और आयोजकों का बहुत बड़ा योगदान है।

मैरीलैंड मावेरिक्स अपना दूसरा मुकाबला 23 नवंबर को कैरोलिना ईगल्स के खिलाफ खेलेगी। लीग के प्रत्येक दिन ट्रिपल-हेडर मुकाबले होंगे, जिससे प्रशंसकों को सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल ही नहीं, बल्कि रोजाना एक्शन से भरपूर क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा। दोनों सेमी-फाइनल मुकाबले 29 नवंबर को निर्धारित हैं, जबकि फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाना है।

मैरीलैंड मेवरिक्स की टीम-

नोस्टुश केनजिगे, ड्वेन स्मिथ, नील ब्रूम, नितीश कुमार, रयान स्कॉट, केविन स्टाउट, रुशिल उगरकर, भास्कर यादराम, साद बिन जाफर, साई तेजा मुकामल्ला, शुभम रंजने, एहसान आदिल, फणी तेजा सिम्हाद्री, सुजीत नायक, श्रेयस मोव्वा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top