जगदलपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज साेमवार काे बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंचे। मुख्यमंत्री साय का बस्तरिया अंदाज में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गौर सींग नृत्य करते हुए आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बैठक से पहले बस्तर संभाग के सातों जिलों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्राधिकरण के माध्यम से जनजातियों के कल्याण और सर्वांगीण हेतु किए जा रहे विकास कार्यों को सराहा। मुख्यमंत्री ने गौर मुकुट पहनकर फोटो खिंचवाकर चित्रकूट जलप्रपात के मनोरम सौंदर्य और जनप्रतिनिधियों के साथ सुंदर स्मृतियों को सहेजा। इस दाैरान सांसद बस्तर महेश कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ऒपी चौधरी, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित बस्तर संभाग के समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रमुख सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैठक में उपस्थित हैं।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे