Delhi

अस्पताल से 45 दिन का बच्चा अपहरण कर ट्रेन से भाग रहे थे, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस ने बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझा कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 45 दिन के अपहृत बच्चे को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन उप्र से सुरक्षित बरामद किया। यह ऑपरेशन भारतीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे स्टाफ के साथ मिलकर किया गया। जिसमें दो अपहरणकर्ता, एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपिताें में महिला माही सिंह और पुरुष रोहित कुमार (32 वर्ष) शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल से 15 नवंबर की रात करीब 1.45 बजे एक महिला ने एक अन्य महिला से मुलाकात की और उसकी नवजात बच्ची को गोद में लेकर फरार हो गई। चोरी की इस घटना में महिला के साथ एक युवक भी शामिल था। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी। इस बीच सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिससे पुलिस के लिए उन्हें तलाश करना आसान हो गया।

पुलिस को पता चला कि आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस में युवक-युवती नवजात को लेकर सवार हुए थे। तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। जिसके बाद सफदरजंग थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी बरेली जीआरपी थाने के प्रभारी अजीत प्रताप को दी। उस वक्त ट्रेन बरेली के चनेहटी स्टेशन के पास थी। इसके बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी टीम ने दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए सीसीटीवी के आधार पर चेकिंग शुरू की तो युवक और युवती ट्रेन की एसी काेच में सवार मिले। उनके पास नवजात भी था। जीआरपी ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 45 दिन का नवजात बच्चा दिल्ली के अस्पताल के चोरी किया गया था। दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार करने के बाद जानकारी सफदरजंग थाने की पुलिस को दी गई। नवजात सहित युवक और युवती को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं जांच में पता चला कि आराेपी महिला काे बच्चा नहीं हाे रहा था। बच्चा पाने की चाहत में महिला ने वारदात काे अंजाम दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top