अखनूर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कस्बे के लड़कों के हायर सेकंडरी स्कूल में सिंह क्रिकेट क्लब व ग्रीन फील्ड जम्मू अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेला गया। इसमें समीर खजूरिया वरिष्ठ क्रिकेटर जेकेसीए मुख्य अतिथि थे।
जीएफजे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ग्रीन फील्ड जम्मू ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसमें पुरुष 65, सत्यम 30, कृतन्या ने 15 रन बनाए। सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर द्वारा गेंदबाजी करते हुए जतिन माही और आकाश ने 2-2 विकेट, ऋषव मजोत्रा और आरिश शर्मा ने 1-1 विकेट सांझा किया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंह क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाए। जिसमें आकाश ने 59, रोहित राजपूत ने 34 रनों का योगदान दिया। ग्रीन फील्ड जम्मू द्वारा गेंदबाज रिधम शर्मा को 4 विकेट मिले जबकि पारस, श्याम और वत्सल ने 1-1 विकेट सांझा किया। मैन ऑफ द मैच रीधम शर्मा को घोषित किया गया।
अंपायर की भूमिका अश्विनी और कुलजीत सिंह ने निभाई। स्कोरर शुभम शर्मा रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उभरते हुए क्रिकेटरों को सलाह दी कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी कड़ी मेहनत करें और साथ ही फिटनेस के लिए संतुलित आहार लें। उन्होंने सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर की भी प्रशंसा की जो हर आयु वर्ग के क्रिकेटरों के लिए इस तरह के आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर सोनू मल्होत्रा, राजविंदर चौधरी, दीपक मगोत्रा, आसिफ, शुभम, सूर्य देव सिंह आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह