Assam

गुवाहाटी में किसान संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन

गुवाहाटी में आयोजित किसान संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ असम प्रदेश ने आज गुवाहाटी के दिसपुर स्थित लोक निर्माण विभाग सभागार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया। बैठक में असम की 25 जिला समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें भारतीय किसान संघ की संगठनात्मक गतिविधिया, आगामी कार्ययोजनाएं, पर्यावरण संरक्षण, परिवार नियोजन, स्वदेशी आचरण, नागरिक कर्तव्य आदि को शामिल किया गया।

बैठक में कहा गया कि भारत सरकार और असम सरकार ने किसानों के लाभ के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की और उन्हें लागू किया, फिर भी अधिकांश किसान अभी भी प्रभावी लाभ से वंचित हैं। किसानों के सामने कई समस्याएं हैं। सभी कृषि भूमि पर उपयुक्त सिंचाई की कमी, उन्नत बीजों, उर्वरकों की समय पर उपलब्धता की कमी, मुनाफाखोर व्यापारियों द्वारा उर्वरकों और कीटनाशकों की अवैध बिक्री, शहरों और राज्य के अधिकांश हिस्सों में सीमांत किसानों के लिए उचित बाजार सुविधाओं की कमी, रियायती कीमतों पर और कर छूट के माध्यम से उद्यमी किसानों को कृषि यांत्रिक उपकरण उपलब्ध कराने, परित्यक्त भूमि का आवंटन और इसे उत्पादक बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 2024-25 के लिए कुरुचर तुमुंग को प्रदेश अध्यक्ष तथा रूपक गोगोई को महासचिव चुनते हुए 21 सदस्यीय प्रदेश समिति की घोषणा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन सचिव गजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top