RAJASTHAN

‘बटेंगे तो कटेंगे’ एक नारा नहीं, बल्कि विचार  – शेखावत 

'बटेंगे तो कटेंगे' एक नारा नहीं, बल्कि विचार  - शेखावत

उदयपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया ‘बटेंगे तो कटेंगे’ कोई नारा नहीं, बल्कि एक विचार है।

यह बात रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कही। शेखावत ने कहा कि भारतीय इतिहास में यह देखा गया है कि जहां-जहां देश के भीतर बंटवारा हुआ है, वहां-वहां उसे नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर इसका उदाहरण हैं। शेखावत ने जोर देकर कहा कि भारतीय संस्कृति और एकता को बनाए रखते हुए ही हम आगे बढ़ सकते हैं।

शेखावत ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। शेखावत ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और सभी को इसे नकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए।

शेखावत ने कार्यपालिका और चुने गए प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को महत्व देते हुए कहा, हम सब एक ही गाड़ी के पहिए की तरह काम करें तो बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न विचारधाराओं और कार्यशैली के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसा लोकतांत्रिक व्यवस्था में कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकती।

राजस्थान में हाल ही में हुए सात सीटों के उपचुनाव के परिणामों पर बात करते हुए शेखावत ने कहा कि जनता ने भाजपा को विजयी घोषित कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा आगामी उपचुनावों में बड़ी संख्या में सीटें जीतने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top