शिमला, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के मॉल रोड पर बने लाला लाजपतराय के स्मारक पर रविवार को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में महापौर नगर निगम शिमला सुरेन्द्र चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के साहस की गाथा देश वासियों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगी। लाला लाजपत राय अंग्रेजों की लाठियां खाकर शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय को शेर-ए-पंजाब के नाम से भी जाना जाता है। लाला लाजपत राय उन महान सपूतों में से एक थे जिनकी बदौलत हम आज आजाद भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसलिए देश के महान सपूतों को याद करना हमारा कर्तव्य भी है।
महापौर नगर निगम शिमला सुरेन्द्र चौहान ने स्कैंडल प्वाइंट स्थित लाला लाजपत राय के स्मारक पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति गीतों व भजन गायन की प्रस्तुति दी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा