Sports

पश्चिम बंगाल ने 23 स्वर्ण पदकों के साथ चौथी राष्ट्रीय फ़िनस्विमिंग के पहले दिन दबदबा बनाया

अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ तपन दास पदक विजेताओं से हाथ मिलाते हुए।

-मेजबान दिल्ली ने पुरुष और महिला वर्ग में कुल 5 पदक जीते

नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल में चौथी राष्ट्रीय फ़िनस्विमिंग चैंपियनशिप के पहले दिन पश्चिम बंगाल के तैराकों का दबदबा रहा। इस चैंपियनशिप का आयोजन अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (यूएसएफआई) कर रहा है। पश्चिम बंगाल की टीम ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल 23 स्वर्ण पदक जीते। महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल ने 12 स्वर्ण और पुरुष वर्ग में 11 स्वर्ण पदक जीते। वहीं, मेजबान दिल्ली ने पुरुष और महिला दोनों वर्ग में 5 पदक जीते। पुरुषों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते और महिलाओं ने 2 कांस्य पदक जीते। जबकि महाराष्ट्र ने पुरुष और महिला वर्ग में एक-एक सहित दो स्वर्ण पदक जीते।

पश्चिम बंगाल के लिए पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता हैं पुनित बगरोडिया (2 स्वर्ण), स्वर्णदीप शॉ, देबाग्निक दास, रोनित दास, अंगशुमन नाग, मिर्नाल डे, अरिंदम बिस्वास। जबकि महिला वर्ग में रितु बनर्जी (2 स्वर्ण), सुष्मिता दास, प्रकृति कुंडू, अहेली साहा, अनुष्का दास, हिया चक्रवर्ती, ऐश्वर्या गुप्ता, रूपाली मलिक और तृप्ति पाल ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते।

दिल्ली के लिए निकोलस मिली ने लड़कों के बी-आई फिन्स 200 मीटर जूनियर ‘सी’ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और विराट ने लड़कों के बी-आई फिन्स 200 मीटर जूनियर ‘ई’ वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। सिमरन नाथ ने लड़कों के बी-आई फिन्स 200 मीटर जूनियर ‘डी’ वर्ग में रजत पदक जीता। निष्ठा पटले ने लड़कियों की बी-आई फिन्स 400 मीटर जूनियर ‘बी’ श्रेणी में कांस्य पदक जीता। एनिका अग्रवाल ने लड़कियों के बी-आई फिन्स 200 एम जूनियर बी वर्ग में जीत हासिल की।

इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से लगभग 28 राज्य इकाइयों और 400 से अधिक जिलों ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है और 1500 से अधिक प्रतिभागी 186 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं और दोनों लिंगों में सभी आयु वर्गों में 558 पदक पदों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top