नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को पत्र लिखकर 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के लॉन में संविधान दिवस मनाने का आग्रह किया है। एससीबीए ने पत्र में कहा है कि वो पिछले पांच दशकों से ज्यादा से कानून दिवस के रूप में इस दिवस पर आयोजन करता रहा है।
एससीबीए ने कहा है कि इस आयोजन में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड की परीक्षा पास करने वाले प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वाले वकीलों को सम्मानित किया जाता है। इन वकीलों को सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा अपने पिता के नाम पर ओपी मल्होत्रा अवार्ड प्रदान करती हैं। 2015 के पहले 26 नवंबर को लॉ डे के नाम से मनाया जाता था। 2015 के बाद से इस दिवस को संविधान दिवस के नाम से जाना जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा