CRIME

 मंडी में चोरी के मामले में सात युवक गिरफ्तार

मंडी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडी शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरियों का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में सात युवकों को गिरफ्तार किया है। मंडी पुलिस की सदर थाना टीम ने चोरी के आरोप में इन युवकों को गिरफ्तार किया है जो शहर के विभिन्न हिस्सों में चोरियां कर रहे थे।

पिछले एक सप्ताह से मंडी में निर्माणाधीन फोरलेन सुरंग से लोहे की रॉडें, चेंबर कवर और रेलिंग की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंध में केएमसी कंपनी ने चोरी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह चोरी के लिए बिना नंबर प्लेट की दो गाड़ियों का इस्तेमाल करता था और अलग-अलग छोटे गिरोहों में बंटकर घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को पिकअप और जीतो गाड़ियों में लादकर ले जाया जाता था। पुलिस ने चोरी में शामिल कुछ सामान भी बरामद किया है।

मंडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2), 305 (ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय उर्फ मूल्ला (24), राहुल (23), रीकुं (23), सोम (28), गोबिन्दा (32), कालिया (46) और रोहन (20) शामिल हैं। सभी आरोपी मंडी जिले के बंगाला बस्ती भ्युलि के निवासी हैं।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मंडी में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर सतर्क हो गई है और अब सभी थाना प्रभारियों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और चार दिन के पुलिस रिमांड में मिला है।

उन्होंने कहा कि इस गिरोह के खिलाफ पूरी ताकत से काम किया जाएगा और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top