Bihar

कांग्रेस से होगें सवर्ण व मुस्लिम दो डिप्टी सीएम : राष्ट्रीय सचिव शहनबाज आलम

कॉग्रेस पार्टी

सहरसा, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला, प्रखंड के कोंग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं की संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक में हुई।

इस बैठक में शाहनवाज़ आलम, राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सह बिहार प्रभारी उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से लोग काफ़ी प्रभावित हैं।जिसके कारण काफी सफलता हासिल हुई है।वही भाजपा सरकार को वैशाखी पर टिकने को मजबूर किया।साथ ही बिहार में आगामी चुनाव स्थानीय मुद्दों को लेकर जोर शोर से लड़ेगी। बिहार में दो इंज़न की सरकार अब विफल हो चुकी है l प्रदेश प्रतिदिन गरीब होता जा रहा है क्योंकि प्रदेश से रोज़ाना हज़ारों लोग मज़दूरी के लिए घर द्वार छोड़कर पलायन कर रहे हैं।बिहार को छोड़ भारत के किसी प्रदेश के लोग मज़दूरी करने अपने प्रदेश से बाहर नहीं जाते हैं।देश की राजनीति में जाति, धर्म और साम्प्रदायिकता आ गईं है। इस वास्ते कांग्रेस सामाजिक समीकरण बनाएगी और आगामी चुनाव हर हालत में जीतेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार या महागठबंधन की सरकार में पार्टी दो उप मुख्यमंत्री बनाएगी। जिसमें एक स्वर्ण जाति से और दूसरा मुस्लिम से होगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य और वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि वर्ष 25 में बटेंगे -कटेंगे वाली सरकार नहीं राहुल जी की मोहब्बत वाली सरकार बनेगी। क्योंकि मोदीजी देश में नफरत और जाति धर्म फैला कर समाज में भाई भाई से लड़ा कर देश को बाँट रहे हैं। रोज़गार या उद्योग धंधे लगाने के बजाय लोंगो को ठगने की दुकान खोल लिये हैं। इनके राज में जनता त्राहिमाम कर रहीं है और पांच किलो सरकारी राशन पर गरीबी का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।बिहार के सह प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मोदीजी कहते हैं कि भगवान राम को हम लाएं हैं तो मोदीजी के शासन काल में नीरव मोदी और देश से अरवों रूपये लेकर भागे बेईमानों को भारत कब लाएंगे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top