भागलपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय प्रेस दिवस को लेकर शनिवार को समीक्षा भवन में चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की। जबकि इस अवसर पर जिले के प्रमुख पदाधिकारी और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में जिलाधिकारी ने प्रेस की महत्ता पर प्रकाश डाला। मीडिया में आई खबरों पर प्रशासनिक सुधार की गुंजाइश और मीडिया में भ्रामक खबरों के प्रकाशन-प्रसारण से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह, विधि शाखा के प्रभारी कृष्ण मोहन, ईस्टर्न बिहार ऑफ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव सिद्धार्थ, अनुज कुमार शिवलोचन, पत्रकार श्यामानंद सिंह, सुबोध कुमार, आलोक झा, रवि आर्यन, आशीष रंजन, संजय कुमार, मिलिंद गुंजन, हनी झा, सुमित कुमार, विकास कुमार सिंह, कुणाल शेखर, शंभू भगत, राहुल कुमार सिंह, विनोद कुमार, सत्यपाल सिंह, संतोष कुमार, अरशद सहित जिले के कई पत्रकार मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर