कानपुर,15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जेल में बंद भूमाफिया रोशन लॉरी की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इसके खिलाफ कानपुर नगर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज है। यह जानकारी शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विपिन मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि जाजमऊ थाना क्षेत्र में अवैध वसूली, हत्या के प्रयास मामले में जेल बंद रोशन लॉरी चकेरी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी एवं भूमाफिया है। इसके खिलाफ वर्ष 2007 से 2010 के बीच तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी और एससी एसटी सहित पांच मुकदमे दर्ज है।
उक्त सभी मामलों में चार्जशीट भी न्यायालय में दाखिल हो गई है। हत्या के मामले में फरार चल रहे रोशन लॉरी को चकेरी पुलिस ने जेल भेजा था। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जेल से जमानत पर छूटा तो वह फिर से विवादित जमीनों की खरीद फरोख्त करने लगा और विवादित संपत्तियों का निपटारा करने लगा। इसी दौरान हत्या का प्रयास एवं रंगदारी मांगने के दो अन्य मामले इसके खिलाफ दर्ज किए गये। जाजमऊ थाने की पुलिस टीम ने अभी हाल ही में उसे पुन: गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसके आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। आने वाले समय में इसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल