Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

उधमसिंह नगर जनपद में कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बिहार राज्य के जमुई में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

के संबोधन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने आवास सेवक सदन से वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपे।

शुक्रवार को आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से वर्चुअली प्रतिभाग करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उधमसिंह नगर के कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, सचिव डॉ. नीरज खेरवाल, महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान और जनजाति कल्याण निदेशक संजय सिंह टोलिया उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top