Bihar

रक्सौल कस्टम ने लाखो रुपये का तस्करी का सामान किया जब्त

तस्जकरी के लिए रखे जब्त टूथपेस्ट व अन्य सामान

पूर्वी चंपारण,14 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

रक्सौल कस्टम की टीम ने लाखों रुपये का तस्करी का समान जब्त किया है। जब्त सामानो में टुथपेस्ट, सौंदर्य प्रसाधन व काजू सहित अन्य ड्राईफ्रुट शामिल है। उक्त कारवाई सीमा शुल्क आयुक्त पटना यशोवर्धन पाठक के दिशा-निर्देश पर कस्टम की टीम ने रक्सौल जंक्शन रेलवे पार्सल कार्यालय के समीप कार्रवाई करते हुए एक ठेले से करीब 3 लाख 37 हजार रूपये मूल्य का टूथपेस्ट जब्त किया गया।

जब्ती की कार्रवाई के दौरान पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली कि रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के सैनिक रोड में चंदेल मॉर्केट के पास एक आवासीय परिसर से टूथपेस्ट लाया गया है, जिसके बाद पता का सत्यापन करते हुए चंदेल मॉर्केट के पास उक्त आवासीय परिसर में छापेमारी की गयी। जहां से लगभग 26 लाख 18 हजार रूपये मूल्य बराबर के अवैध रूप से आयातित नेपाल निर्मित टूथ पेस्ट एवं अवैध निर्यात हेतु रखे गये सौंदर्य प्रसाधन को जब्त किया गया। इसी प्रकार के एक अन्य कार्रवाई में पंटोका में सशस्त्र सीमा बल की चौकी के पास कार्रवाई करते हुए अवैध निर्यात के क्रम में एक लाख 8 हजार रूपये मूल्य बराबर का काजू व अन्य ड्राइफ्रुट भी जब्त किया गया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top