नैनीताल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोधार्थी विजय कुमार ने आज अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। यह परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश टंडन की विशेषज्ञता में सम्पन्न हुई। विजय ने अपना शोध ‘खोखन वन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश उत्तर-पश्चिमी हिमालय की पुष्पीय विविधता का आकलन, मूल्यांकन एवं संरक्षण प्राथमिकताएं’ विषय पर फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एचएफआरई शिमला के पूर्व निदेशक डॉ. एसएस सामंत तथा अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी के निर्देशन में पूरा किया। मौखिकी परीक्षा के बाद प्रो. राजेश टंडन ने डीएसबी परिसर के हर्बेरियम और वनस्पति उद्यान का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर प्रो. एसएस बरगली, प्रो. किरण बरगली, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. हेम जोशी, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की, वसुंधरा, दिशा, विशाल, फिजा और पूजा सहित अनेक शोधार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी