—भांजी की शादी में सामान की खरीदारी के लिए रूपये निकाल कर घर लौट रहे थे
वाराणसी,13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कपसेठी थाना क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कालेज के समीप रेलवे क्रासिंग पर बुधवार को बाइक सवार लुटेरों ने स्वास्थ्य कर्मी को धमका कर पांच लाख रूपये छिन लिए और मौके से भाग निकले। पीड़ित की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ अफसर भी पहुंच गए। स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ के बाद पुलिस अफसरों ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।
कपसेठी रसुलाह क्षेत्र के निवासी विजय कुमार सोनभद्र जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल में फार्मासिस्ट है। विजय कुमार के बहन की बेटी की अगले सप्ताह शादी है। भांजी के शादी में सामानों की खरीददारी के लिए विजय कुमार अपरान्ह में कपसेठी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे। यहां अपने खाते से पांच लाख रुपए निकाल कर बहन के घर के लिए निकले। विजय कुमार बाजार से आगे जैसे ही रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तो ट्रेन के आने की वजह से क्रासिंग बंद थी थाैर वह वहीं पर रूक गए। इसी दौरान पीछे से अचानक बाइक सवार दो युवक वहां आए और तमंचा दिखाकर विजय को धमकाया। इसके बाद उनके वाहन की डिग्गी में रखे पांच लाख रूपये निकाल कर भाग निकले। पीड़ित ने शोर मचाया तब आसपास के लोग भी जुट गए। मौके पर पुलिस ने पीड़ित और आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया। माना जा रहा है कि लुटेरे विजय कुमार के पीछे बैंक शाखा से ही लग गए थे। पुलिस टीम ने बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। पुलिस अफसरों के अनुसार लुटेरों के हुलिया के आधार पर उनकी तलाश हो रही है। घटना की जानकारी पर वहां एडीसीपी आकाश पटेल ,एसीपी राजातालाब भी पहुंच गए। दोनों अफसरों ने देर तक मौके पर छानबीन किया, लेकिन पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी