Bihar

दो पटाखा दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

आग बुझाते दमकल कर्मी

भागलपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के चौक बाजार के समीप दो पटाखा दुकान में बुधवार अहले सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के साथ पटाखे फूटने की आवाज से लोग जगे। फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता घटना स्थल पर दो छोटी दमकल गाड़ी पहुंचे और आग बुझाने में लगे गए। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, एस आई और पुलिस बल पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग लगे दो पटाखा दुकान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस घटना से आस-पास के दुकानों में आग लगने की संभावना को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रिय रंजन एवं नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के द्वारा बड़ी तीन दमकल वाहन एवं नगर परिषद सुलतानगंज के पानी टेंकर मंगाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में दोनों दुकान के लगभग सभी समान जल गए। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर घटना के बाद से पटाखा दुकान के संचालक मिट्टु चौधरी और पंकज चौधरी का रो रोकर बुरा हाल है। उधर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top